ग्वासा पुल का नाम शहीद केसरी चंद के नाम पर रखा जाए
-उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद गीताराम गौड़ ने मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र चकराता संवाददाता। देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन म

उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष गीता राम गौड़ ने शहीद केसरी चंद की जयंती पर आईटीआई ग्वासा पुल का नामकरण केसरी चंद के नाम करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री का दायित्वधारियों से मिलने का कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने हनोल में 120 करोड़ से मास्टर प्लान के तहत होने वाले कार्यों हरिपुर स्थित यमुना नदी के घाटों के निर्माण कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही एक मांगपत्र सौंप कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्वासा पुल का नाम वीर शहीद केसरी चंद के नाम पर करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।