अवैध कब्जा हटाने की मांग
विकासनगर। डाकपत्थर निवासी एक व्यापारी ने एसडीएम विकासनगर को एक शिकायती पत्र सौंपा है। ज्ञापन में व्यापारी अंकित गोयल ने बताया कि गोल मार्केट डाकपत्थर में उसको सरकार की ओर से दुकान आवंटित की गयी है।...
डाकपत्थर निवासी एक व्यापारी ने एसडीएम विकासनगर को एक शिकायती पत्र सौंपा है। ज्ञापन में व्यापारी अंकित गोयल ने बताया कि गोल मार्केट डाकपत्थर में उसको सरकार की ओर से दुकान आवंटित की गयी है। उसके पड़ोस में एक अन्य व्यापारी की दुकान है। उसकी व पडोसी की दुकान के आगे पीछे खाली जमीन पड़ी है। जिस पर पडोसी व्यापारी ने अवैध कब्जा कर वहां निर्माण कार्य करवा दिया है। व्यापारी अंकित गोयल ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो पडोसी व्यापारी व उसके बेटे ने उसके साथ अभद्रता की है। उन्होंने इस मामले में एसडीएम से कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल ने इस मामले में चौकी प्रभारी डाकपत्थर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।