Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरDemand for Regular Bus Service to Shedkudia Devta Temple in Raigi

शेडकूडिया देवता मंदिर के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग

त्यूणी तहसील क्षेत्र के शेडकूडिया देवता मंदिर के लिए स्थानीय लोगों और मंदिर समिति ने नियमित बस सेवा की मांग की है। उन्होंने परिवहन निगम के एमडी को ज्ञापन दिया है। मंदिर हिमाचल के 40 से अधिक गांवों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 22 Nov 2024 06:20 PM
share Share

त्यूणी तहसील क्षेत्र स्थित शेडकूडिया देवता मंदिर रायगी के लिए मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने नियमित बस सेवा की मांग की है। इसके लिए उन्होंने परिवहन निगम के एमडी को ज्ञापन प्रेषित किया है। मंदिर समिति का कहना है कि शेडकूडिया देवता मंदिर रायगी देवधार खत व हिमाचल के 40 से अधिक गांवों का कुलदेवता है। जहां रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। मंदिर समिति कोषाध्यक्ष जगतसिंह ने बताया कि देवता की मान्यता इतनी ज्यादा है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, किन्नौर, सिरमौर तक के श्रद्धालु देवता के दर्शन करने आते है। त्यूणी से रायगी करीब सात किलोमीटर है। यहां के लिए कोई नियमित बस सेवा नहीं है। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में कृपाल सिंह सयाणा, तिलक राणा, जीत सिंह, मेदर सिंह, अर्जुन, किरत सिंह पंवार, मयंक, रामानंद शर्मा, रमेश चौहान आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें