शेडकूडिया देवता मंदिर के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग
त्यूणी तहसील क्षेत्र के शेडकूडिया देवता मंदिर के लिए स्थानीय लोगों और मंदिर समिति ने नियमित बस सेवा की मांग की है। उन्होंने परिवहन निगम के एमडी को ज्ञापन दिया है। मंदिर हिमाचल के 40 से अधिक गांवों का...
त्यूणी तहसील क्षेत्र स्थित शेडकूडिया देवता मंदिर रायगी के लिए मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने नियमित बस सेवा की मांग की है। इसके लिए उन्होंने परिवहन निगम के एमडी को ज्ञापन प्रेषित किया है। मंदिर समिति का कहना है कि शेडकूडिया देवता मंदिर रायगी देवधार खत व हिमाचल के 40 से अधिक गांवों का कुलदेवता है। जहां रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। मंदिर समिति कोषाध्यक्ष जगतसिंह ने बताया कि देवता की मान्यता इतनी ज्यादा है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, किन्नौर, सिरमौर तक के श्रद्धालु देवता के दर्शन करने आते है। त्यूणी से रायगी करीब सात किलोमीटर है। यहां के लिए कोई नियमित बस सेवा नहीं है। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में कृपाल सिंह सयाणा, तिलक राणा, जीत सिंह, मेदर सिंह, अर्जुन, किरत सिंह पंवार, मयंक, रामानंद शर्मा, रमेश चौहान आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।