सहसपुर में एनएच पर पड़ा गड्ढा दे रहा हादसों का न्योता
सहसपुर बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल संस्थान की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के कारण सड़क पर गड्ढा बन गया है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। रात में कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों...
सहसपुर बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना और प्राथमिक विद्यालय के बीच जल संस्थान की पाइपलाइन कई दिनों से क्षतिग्रस्त है। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से सड़क में गड्ढा बन गया है। इस गड्ढे से वाहनों के आवागमन में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। रात के अंधेरे में इस गड्ढे के कारण कई दुपहिया वाहनों समेत ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसी जगह पर थाना पुलिस ने अपनी बैरिकेड भी लगाई हुई है, जिससे एक तरफ बैरिकेड तो दूसरी तरफ गड्ढा है। ऐसे में वाहनों को गड्ढे से ही होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अजय शर्मा, तरुण बिष्ट, अश्वनी तोमर ने बताया कि एनएच अधिकारियों समेत जल संस्थान अधिकारियों से भी कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई भी गड्ढे को भरने की जहमत नहीं उठा रहा है। कहा कि दोनों विभागों की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों और मुसाफिरों को भुगतना पड़ रहा है। उधर, जल संस्थान के अवर अभियंता अजय भंडारी ने बताया कि पहले भी लाइन को ठीक किया गया है। दुबारा लाइन क्षतिग्रस्त होने पर लाइनमैन को भेजकर क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक कराकर गड्ढे को भर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।