पछुवादून में दो और लोगों को कोरोना
पछुवादून में बुधवार को 143 लोगों की कोरोना जांच की गई। दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उप जिला चिकित्सालय के सहायक नोडल अधिकारी डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि कालसी के एक बैंक में कार्यरत रसूलपुर...
पछुवादून में बुधवार को 143 लोगों की कोरोना जांच की गई। दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उप जिला चिकित्सालय के सहायक नोडल अधिकारी डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि कालसी के एक बैंक में कार्यरत रसूलपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ ही जीवनगढ़ से भी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बैंक कर्मी अस्वस्थता के चलते पिछले चार दिनों से अवकाश पर थे। दोनों ही संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि परिजनों और अन्य संपर्कों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।बताया कि बुधवार को डाकपत्थर में 47 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट कुछ दिन बाद आएगी। वहीं, दूसरी ओर सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि क्षेत्र में कुल 94 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिनमें से नया गांव पेलियो में 34 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच और शेष की सहसपुर क्षेत्र रेपिड जांच की गई। रेपिड जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।