मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अमल नहीं होने पर रखेंगे एक दिन का उपवास
विकासनगर, संवाददाता। पछुवादून में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कराए जाने वाले कार्य शुरु नहीं होने पर कांग्रेस ने इसे स्थानीय जनता के साथ छलावा करार दिया है।

पछुवादून में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कराए जाने वाले कार्य शुरू नहीं होने पर कांग्रेस ने इसे स्थानीय जनता के साथ छलावा करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष ने कहा कि साजिश के तहत पछुवादून के ग्रामीण क्षेत्र की जनता की उपेक्षा की जा रही है, जिसके विरोध में आठ मार्च को मदर्सू खेल मैदान में एक दिवसीय उपवास किया जाएगा। कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र आजाद ने कहा कि मटोगी से भद्रराज होते हुए हाथीपांव तक मोटर मार्ग निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल था। इस मोटर मार्ग के निर्माण से मसूरी जाने वाले पर्यटकों का वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलने के साथ ही भद्रराज मंदिर तक पहुंच आसान होगी। इससे पछुवादून के ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास की किरन भी पहुंचेगी, लेकिन प्रदेश सरकार ने साजिश के तहत मार्ग निर्माण को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। कहा कि लांघा-पष्टा-मदर्सू मोटर मार्ग निर्माण के दौरान घटिया गुणवत्ता का कार्य किया गया, जिससे मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। बिन्हार क्षेत्र को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले इस मार्ग की हालत खराब होने से हर दिन ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पड़ता है।
आरोप लगाया कि सरकार और सरकार के प्रतिनिधि ग्रामीण जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए हथियारी-तौली-भूड़-लांघा सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण शुरू किया गया, लेकिन निर्माण कार्य एक साल पहले पूर्ण होने के बाद भी अभी तक खेतों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जबकि सहसपुर की आधी आबादी की पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई जाने वाली मालडुंग जलाशय योजना भी बीते आठ से ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के जल्द समाधान की मांग को लेकर आठ मार्च को बिन्हार क्षेत्र के मदर्सू खेल मैदान में एक दिवसीय उपवास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।