कॉमन फेसिलिटी सेंटर से स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बाजार
कालसी, संवाददाता।चकराता वन प्रभाग द्वारा लखवाड कोर प्लान योजना के तहत मल्टिपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेट धर्मावाला के सहयोग से बैराटखाई

चकराता वन प्रभाग की ओर से लखवाड़ कोर प्लान योजना के तहत मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेट धर्मावाला के सहयोग से बैराटखाई में कॉमन फेसिलिटी सेंटर की शुरुआत शुक्रवार को हुई। केंद्र से किसानों को लाभ मिलेगा। कॉमन फेसिलिटी सेंटर का उद्घाटन संस्था के मुख्य सलाहकार पीडी बहुखंडी और वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने किया। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कॉमन सेंटर खुलने से किसानों को लाभ मिलेगा। खासकर जैविक खेती उत्पादकों और सगंध पौध उत्पादकों को प्रसंस्करण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही गुणवत्तापरक उत्पादों की ग्रेडिंग, पैकेजिंग कर उन्हें बाजारों में बेचा जाएगा।
बताया कि सेंटर से भारत के साथ ही विश्वभर के बाजारों तक स्थानीय उपज की पहुंच बनेगी। इससे आसपास के किसानों और महिलाओं को भी स्वरोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा। युवाओं में खेती के प्रति स्वावलंबन की भावना बढ़ेगी और उन्हें उद्यमिता के अवसर मिलेंगे। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष कविता चौहान समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।