Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsChild Labor Eradication Campaign Six Child Workers Rescued in Selakui

सेलाकुई में बाल श्रम करवाने पर छह पर मुकदमा

- जिला टास्क फोर्स और भिक्षावृत्ति उन्मूलन टीम ने बाल श्रमिकों को कराया मुक्त -टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 5 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
सेलाकुई में बाल श्रम करवाने पर छह पर मुकदमा

शनिवार को जिला टास्क फोर्स एवं भिक्षावृत्ति उन्मूलन टीम की ओर से बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान छह दुकानों, रिपेयरिंग सेंटर प्रोविजन स्टोर, रेस्टारेंट में छह बाल श्रमिक काम करते हुए पाए गए। जिन्हें टीम ने मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। साथ ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी की ओर से थाना सेलाकुई में बाल श्रमिकों से काम कराने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित थपलियाल ने बताया कि सेलाकुई में लगातार बाल श्रमिकों की ओर से रेस्टारेंट, ऑटो रिपेयरिंग सेंटर, प्रोविजन स्टोरों में काम करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद शनिवार को जिला टास्क फोर्स व भिक्षावृत्ति उन्मूलन टीम के साथ सेलाकुई में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न ऑटो रिपेयरिंग सेंटर, प्रोविजन स्टोरों, रेस्टोरेंटों में छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान मैमर्स एम कमाना रिपेयरिंग सेंटर सेलाकुई, मैसर्स पुंडीर प्रोविजन स्टोर से मेन बाजार, मैसर्स मंडल ऑटो मेन बाजार, पाल रेस्टोरेन्ट एंड फास्टफूड, बिष्ट रेस्टोरेंट रामपुर कैंप तथा मैसर्स नीगी साइकिल रिपेयरिंग सेंटर से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। बताया कि बाल श्रमिकों को काम करवाने वाले प्रतिष्ठानों के मालिकों अफजाल, केपी पुडीर, प्रशन्नजीत मंडल, अतर सिंह, अनिल सिंह व विरेंद्र सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। बताया कि मुक्त सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। यहां उनकी और उनके परिजनों की काउंसिलिग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें