चकराता महाविद्यालय में चालीस प्रतिशत रही छात्र उपस्थिति
कोरोना संक्रमण के कारण करीब साल भर बाद सोमवार को खुले उच्च शिक्षण संस्थानों में पहले दिन छात्र संख्या चालीस प्रतिशत दर्ज की...
चकराता। हमारे संवाददाता
कोरोना संक्रमण के कारण करीब साल भर बाद सोमवार को खुले उच्च शिक्षण संस्थानों में पहले दिन छात्र संख्या चालीस प्रतिशत दर्ज की गई। हालांकि महाविद्यालय प्रबंधन कुछ दिनों में छात्र संख्या के सामान्य होने की बात कर रहे हैं। पहले दिन महाविद्यालय खुलने पर कोविड-19 के नियमों के तहत कक्षाओं का संचालन किया गया। थर्मल स्कैनिंग के बाद छात्रों को कक्षाओं में प्रवेश दिया गया।
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने बताया कि इस वर्ष अभी तक 151 छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय में प्रवेश लिया है, जबकि गत वर्ष यह संख्या 174 थी। बताया कि विभाग से निर्देश मिलने पर प्रवेश प्रक्रिया अभी शुरु की जा सकती है। पहले दिन सिर्फ चालीस प्रतिशत छात्र की विद्यालय पहुंचे। कक्षा कक्षों में दो गज का फासला रखते हुए छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। किसी भी छात्र पर कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए अभी दबाव नहीं बनाया जा रहा है।
----
पीजी कॉलेज डाकपत्थर पहुंचे पांच सौ छात्र
विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में सोमवार को विभिन्न कक्षाओं के पांच छात्र-छात्राएं पहुंचे। हालांकि यहां सभी कक्षाओं को संचालन फरवरी माह के पहले पखवाड़े से ही शुरु हो चुका था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोविंद राम सेमवाल ने बताया कि करीब पचीस सौ की छात्र संख्या वाले महाविद्यालय में हर रोज चार सौ से पांच सौ के करीब छात्र उपस्थित हो रहे हैं। महाविद्यालय परिसर को प्रत्येक दिन सेनेटाइज करने के साथ ही कक्षाओं का संचालन कोविड -19 के लिए जारी एसओपी के तहत किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।