विशाखा, वरिंदा ने जीता बालिका डबल्स टेनिस का खिताब
सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंविटेशनल टेनिस टूर्नामेंट का शनिवार को समापन

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंविटेशनल टेनिस टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में आठ विद्यालयों के 32 से अधिक टेनिस खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर-14 बालिका वर्ग में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल की वरिंदा विट्टायाकोर्न ने लॉरेंस स्कूल सनावर की समायरा को हराया। बालक वर्ग मं संगल टोंस ब्रिज स्कूल के अरुश ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के युवराज को हराया। अंडर-19 बालिका वर्ग में चारवी पटवा टीएएस स्कूल ने विशाखा सिंह सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल हराया। बालक वर्ग में शौर्य शर्मा टोंस ब्रिज स्कूल ने नावीन विट्टायाकोर्न सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 डबल बालिका वर्ग में विशाखा सिंह और वरिंदा विट्टायाकोर्न, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल की अरिशा जैन और वाणी लॉरेंस स्कूल सनावर को हराकर डबल्स का खिताब जीता।
जबकि बालक वर्ग में शौर्य शर्मा और अरुश संगल टोंस ब्रिज स्कूल ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के दिलजोत सिंह और नावीन विट्टायाकोर्न को हराकर खिताब पर अपने नाम किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ. दिलीप पांडा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।