Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCCF Inspects Eco Tourism Project in Chakrata Promises Job Development

कनासर ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार ने चकराता वन प्रभाग के ईको टूरिज्म कनासर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म को रोजगार के लिए विकसित किया जाएगा और औषधीय पादपों के महत्व की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 10 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
कनासर ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) गढ़वाल मंडल ने शनिवार को चकराता वन प्रभाग के ईको टूरिज्म कनासर प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म को रोजगार के तौर पर विकसित किया जाएगा। मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार चकराता वन प्रभाग के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। दौरे के दौरान उन्होंने सबसे पहले देववन में जड़ी-बूटी औषधि नर्सरी का निरीक्षण कर डीएफओ को अन्य औषधीय पादप लगाने के निर्देश दिए। कहा कि औषधीय पादपों का उचित रखरखाव और स्थानीय समाज को इन पादपों के महत्व की जानकारी दी जानी चाहिए, जिससे औषधीय पादपों का लाभ समाज को मिल सके।

कहा कि इसके लिए स्थानीय जानकारों का सहयोग लेकर एक ही जगह पर औषधीय पादपों की नर्सरी तैयार की जाए। इसके बाद मुख्य वन संरक्षक ने लोखंडी, कनासर का भ्रमण कर ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट की जानकारी ली। प्रोजेक्ट की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द कार्य पूरा कर पर्यटकों को इसका लाभ दिया जाना चाहिए, जिससे जौनसार बावर क्षेत्र को ईको टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित किया जा सके। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए उचित जल निकासी व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव से प्रोजेक्ट को नुकसान नहीं होना चाहिए। इस दौरान डीएफओ अभिमन्यु, एसीएफ राजीव नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार भंडारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें