Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCar Collision Injures Biker in Herbertpur Police File Case Against Driver

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल

हरबर्टपुर में एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के पैर की हड्डी टूट गई है और उसका इलाज लेहमन अस्पताल में चल रहा है। पत्नी रीना ने तहरीर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 17 Feb 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। हरबर्टपुर में कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के पैर की हड्डी टूट गई है। उसका इलाज लेहमन अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रीना पत्नी सुनील निवासी फतेहपुर हरबर्टपुर ने तहरीर दी है। बताया कि उनके पति सुनील कुमार अपनी मोटरसाइकिल से हरबर्टपुर से घर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे कार चालक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर की हड्डी टूट गई। वर्तमान में उनका इलाज लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में चल रहा है। चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर सनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के बाद कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें