Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCantonment Board Celebrates 13th Defense Property Service Establishment Day with Alumni Meet

जौनसारी, गढ़वाली, हिंदी गीतों ने बांधा समां

छावनी परिषद चकराता ने कैंट इंटर कॉलेज में 13 वां रक्षा संपदा सेवा स्थापना दिवस और पुरातन छात्र सम्मेलन मनाया। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पूर्व छात्रों ने छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 16 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

छावनी परिषद चकराता की ओर से सोमवार को कैंट इंटर कॉलेज में 13 वां रक्षा संपदा सेवा स्थापना दिवस और पुरातन छात्र सम्मेलन मनाया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने सरस्वती और महासू वंदना के साथ जौनसारी, गढ़वाली, हिंदी गीतों पर प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अधिशासी अधिकारी कैंट बोर्ड आरएन मंडल और विद्यालय के पूर्व छात्र सीबीएससी के पूर्व संयुक्त सचिव रणवीर सिंह, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक विरेंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके उच्च पद पर बैठे लोगों ने और विद्यालय के पूर्व छात्रों ने लंबे समय बाद मिलकर अपने छात्र जीवन की यादें ताजा कीं। पूर्व छात्रों ने अध्ययनरत बच्चों को जीवन में सफल होने की प्रेरणा देते हुए उन्हें छात्र जीवन मे होने वाली परेशानियों के समाधान के बारे में बताया।

मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने रक्षा सम्पदा निदेशालय के कार्यों के बारे में जानकारी दी। कैन्ट इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पूर्व प्रधानाचार्य स्व कृपा राम जोशी छात्रवृत्ति प्रदान की। सीईओ ने कहा कि परिषद के विद्यालयों को हर सम्भव सहायता मुहैया कराई जाएगी, जिससे पढ़ाई का स्तर उच्च गुणवत्ता का बन सके। कार्यक्रम का संचालन राजस्व अधीक्षक शेखर धीमान ने किया। इस दौरान मनोनीत सदस्य अनिल चांदना, टीकाराम शाह, डॉ. नंदलाल भारती, पूर्व सीडीओ एनपीएस राणा, प्रधानाचार्य वेद प्रकाश, अनुभा विश्वास मंडल, संदीप जोशी, अमित साहू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें