Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरCanara Bank Provides Free School Uniforms to Students in Chakrata Under CSR Initiative

कैनरा बैंक ने छात्रों को निशुल्क दी स्कूल ड्रेस

केनरा बैंक की ओर से सीएसआर के माध्यम से छावनी परिषद चकराता के प्राइमरी विद्यालय के छात्र छत्राओं को स्कूल ड्रेस निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 2 Oct 2024 07:10 PM
share Share

चकराता। केनरा बैंक ने सीएसआर के तहत छावनी परिषद चकराता के प्राइमरी विद्यालय के छात्र-छत्राओं को निशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई। कैंट इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देहरादून से आए केनरा बैंक के मंडल प्रबंधक नवीन चन्द्र ने बताया कि बैंक ने एक कार्यक्रम आरंभ किया है। इसमें बैंक के अधिकारियों ने जिस विद्यालय से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है, उस विद्यालय को कुछ जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जानी है। इसी क्रम में बैंक ने उनके विद्यालय कैंट प्राइमरी स्कूल कैलाना और कैंट प्राइमरी स्कूल लालकुर्ती के सत्तर बच्चों को स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में विद्यालय को जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए और प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें