Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsBus Accident in Shimla Bypass Driver Arrested After Fatal Crash

बस हादसे के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

- बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कदमा दर्ज विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। शिमलाबाई पास के सिंघनीवाला में बस दुर्घटना के बाद से फरार चाल

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 8 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
बस हादसे के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

शिमला बाईपास के सिंघनीवाला में बस दुर्घटना के बाद से फरार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने भी इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सोमवार को शिमला बाईपास के सिंघनीवाला में प्राइवेट बस चालक ने पहले एक लोडिंग टैंपो को टक्कर मारी और इसके बाद बस सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में एक छात्र और एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि 14 लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद से बस चालक फरार चल रहा था। मामले में एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सहसपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने दुर्घटना के बाद से ही फरार चल रहे बस चालक के संबंध में जानकारियां एकत्रित की। साथ ही उक्त बस के मालिक सुलेमान, निवासी ग्राम बुड्डी पटेलनगर से पूछताछ की। जिसके बाद बस चालक खालिद पुत्र इकबाल, निवासी ग्राम शेरपुर सहसपुर देहरादून को ग्राम हसनपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें