आवासीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलंबित किया जाए
- भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने डीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन त कर सौंपा ज्ञापन चकराता संवाददाता। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय तोमर के नेतृत्व म

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय तोमर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं से मारपीट और मानिसक शोषण करने वाली प्रिसिंपल को तत्काल निलंबित कर कार्रवाई की मांग की। संजय तोमर ने कहा कि तहसील चकराता के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोरुबा में स्थानीय लोगों की मार्फत पता चला है कि आवासीय विद्यालय में हॉस्टल वार्डन है, उनके द्वारा विद्यालय की छात्राओं के साथ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। बीते कुछ दिनों पहले उनके द्वारा छात्राओं को मारा गया था। जिस वजह से छात्राओं के पैर में सूजन व नीले निशान तक पड़ गए हैं। जिसमें उनके साथ कुछ स्टाफ के कर्मचारी भी मिले हुए हैं। छात्राओं से विद्यालय में अनावश्यक रूप से कार्य कराए जाते हैं। साथ ही जाति जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया जाता है। उन्हें परिजनों से मिलने के लिए भी रोका जाता है। वार्डन के इस रवैये से संपूर्ण क्षेत्र में रोष उत्पन्न हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से हॉस्टल वार्डन को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। बताया कि प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जिसके आधार पर कार्रवाई होगी। इस मौके मातवर चौहान, खड़क चौहान, जयवीर चौहान, केशर चौहान, विवेक तोमर, सुरेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।