आपदा में क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत की मांग उठाई
भाजपा क्वांसी मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता से मिलकर चकराता क्षेत्र में आपदा में क्षतिग्रस्त नहरों की तत्काल मरम्मत की मांग की। उन्होंने कहा कि नहरों की मरम्मत न होने से...
चकराता, संवाददाता। भाजपा क्वांसी मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता से मिलकर चकराता क्षेत्र में आपदा में क्षतिग्रस्त नहरों की तत्काल मरम्मत की मांग की है। कहा कि नहरों की मरम्मत न होने से किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रमुख अभियंता ने जल्द ही नहरों की मरम्मत का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में मंडल उपाध्यक्ष ने बताया कि बरसात में ग्राम सभा लाखामंडल, कुन्ना, धौला, कांडी, कान्डोई, गात, चामा, लऊडी, भटाड, मोठी, गरसरा, नाडा सहित कई क्षेत्रों में सिंचाई नहरें और किसानों की क्यारियों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इससे किसानों को काफी क्षति पहुंची है। अब भी किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है। बताया कि इस संबंध में कई बार सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की ओर से विभाग को तत्काल इसका संज्ञान लेने को कहा गया, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में उन्होंने क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।