चार ई-रिक्शा और तीन जुगाड़ वाहन सीज किए
सेलाकुई बाजार में एआरटीओ ने नियमों का उल्लंघन करने पर चार ई-रिक्शा और तीन जुगाड़ वाहन सीज किए। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने बताया कि अभियान जारी रहेगा क्योंकि एनएच पर अवैध ई-रिक्शा चलने की लगातार...
सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई बाजार में एआरटीओ ने नियमों के उल्लंघन और लापरवाही पर चार ई-रिक्शा और तीन जुगाड़ वाहन को पकड़कर सीज कर दिया है। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने बताया कि एनएच पर अवैध रूप से ई-रिक्शा चलने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके बाद शनिवार को सुबह सेलाकुई में अभियान चलाया गया। इस दौरान चार ई-रिक्शा सवारियों के साथ ही छत पर सामान ढोते हुए पाए गए। इसके साथ ही तीन जुगाड़ वाहन भी पकड़े गए। इन्हें मोटरसाइकिल काटकर बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जुगाड़ वाहनों को पहले भी पकड़ा गया है। इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे। अगर दुकानदार इनको अपना माल ना दें तभी यह रुक सकते हैं। कहा कि कार्रवाई आगे भी निरंतर चलती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।