Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAnnual Festival and Awards Ceremony at Shri Gulab Singh Government College Chakrata

नशे से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारित करें युवा : प्रीतम सिंह

चकराता, संवाददाता।श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को मनाया गया। का

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 6 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
नशे से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारित करें युवा : प्रीतम सिंह

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर, लक्ष्य निर्धारित कर अपना मुकाम हासिल करें। महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक समारोह पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि चकराता के छात्र-छात्राएं बाहरवीं के बाद देहरादून नहीं जा पाते थे। उनकी सरकार ने यह महाविद्यालय स्थापित किया जिसका लाभ क्षेत्र को मिल रहा है। कहा कि महाविद्यालय ने कम समय में अच्छा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके पिता स्व. गुलाब सिंह द्वारा जौनसार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित किए जाने की ऐतिहासिक पहल की गई, जिसका फायदा आज लोगों को मिल रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण ने सभी आगंतुकों, प्राध्यापकों, छात्रों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें