Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAnnual examinations begin in Dakpathar College

डाकपत्थर महाविद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं शुरू

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के तहत सोमवार से वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई हैं। परीक्षा देने आए छात्रों में कोरोना का भय नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 15 Sep 2020 03:01 AM
share Share
Follow Us on

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के तहत सोमवार से वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई हैं। परीक्षा देने आए छात्रों में कोरोना का भय नहीं दिखाई दिया। पहले दिन परीक्षा के दौरान चार छात्र अनुपस्थित रहे, जिनमें से तीन व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डा. दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में संपन्न कराई जा रही है।

कोरोना संक्रमण काल के दौरान अब महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। पिछले एक सप्ताह से लगातार महाविद्यालय परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा था। हालांकि परीक्षाएं सिर्फ प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की ही कराई जा रही हैं। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डा. दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि सुबह पहली पाली में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं, दूसरी पाली में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों और तीसरी पाली में स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। बताया कि सोमवार को तीनों पालियों में कुल 225 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें एक संस्थागत और तीन व्यक्तिगत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षा कक्ष में जाने से पहले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिस परीक्षार्थी का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाएगा उसे अलग कक्ष में बिठाया जाएगा। एक कक्ष में सिर्फ तीस परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। एक समय में कक्ष निरीक्षक परीक्षा कक्ष में मौजूद रहेंगे। जिन छात्रों के पास मास्क और सेनेटाइजर नहीं हैं, उन्हें दोनों चीजें मुहैया कराई जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें