आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया निर्वाचन ड्यूटी का विरोध
चकराता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजकर चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे सामूहिक इस्तीफा देंगे। कार्यकर्ताओं...
चकराता, संवाददाता। निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज आंगनबाड़ी वर्करों ने कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के बैनर तले तहसीलदार चकराता के माध्यम से निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चुनाव ड्यूटी संबंधी जिम्मेदारी उनसे हटाने की मांग की है। ऐसा न होने पर उन्होंने सामूहिक इस्तीफे देने की भी चेतावनी दी है। सोमवार को तहसील पहुंचीं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगाई जा रही है। यह उचित नहीं है। कहा, कि इस जिम्मेदारी से उनके नियमित कार्यों में बाधा पैदा होती है। आंगनबाड़ी के कार्यों के लिए प्रतिदिन छह घंटे की नियमित सेवा उनके द्वारा दी जाती है। इसके बाद उन्हें बीएलओ की जिम्मेदारी निभाने का समय नहीं मिल पाएगा। ऐसे में न तो निर्वाचन कार्य ही हो पायेगा और न ही आंगनबाड़ी केंद्र चल पाएंगे। कहा कि बीएलओ का कार्य करते समय उसमें त्रुटि हो जाने पर विभाग द्वारा उनका मानदेय भी काट लिया जाएगा। इसका सीधा असर उनके वेतन पर पड़ेगा। चेतावनी दी कि यदि उनको जल्द ही निवार्चन कार्य में ड्यूटी से मुक्त नहीं किया गया तो सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। ज्ञापन सौंपने वालों में आशिया, उर्मिला, रेखा, अरवीना जोशी, बबीता, निशा, लक्ष्मी, विनीता, नीना जोशी, प्रतिमा, रीता चौहान, कला देवी, नीरज आदि शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।