आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
विकासनगर में पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि उन्हें बिना मानदेय के बार-बार सर्वे...
विकासनगर, संवाददाता। पंचायत चुनावों की मतदाता सूची बनाने के लिए इन दिनों सर्वे किया जा रहा है। प्रशासन ने सर्वे करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मतदाता सूची सर्वेक्षण के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सर्वे पूरा कर रिपोर्ट सौंपने के बाद उनसे फिर सर्वे कराया जा रहा है। अब उन्होंने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की है।
उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें जो फार्मेट दिया गया था, उसके आधार पर घर-घर जाकर सर्वे किया। रिपोर्ट तैयार करने के बाद निर्वाचन कार्यालय को सौंप दी गई। अब पुराने फार्मेट में दो कॉलम और जोड़कर उन्हें दोबारा सर्वे करने को कहा जा रहा है। जबकि इस सर्वे के लिए उन्हें कोई मानदेय भी नहीं दिया गया। कहा कि साल 2019 के पंचायत चुनावों के दौरान भी मतदाता सूची सर्वेक्षण कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कराया गया था, जिसका मानदेय अभी तक नहीं मिला है। अब दो-दो बार एक ही कार्य के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है, इससे उनका शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है। बताया कि विभाग द्वारा दोबारा सर्वे के लिए मुहैया कराए गए फार्मेट में जन्म तिथि का कॉलम जोड़ा गया है। जबकि पहले वाले फार्मेट में प्रत्येक मतदाता की आयु दी जा चुकी है। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने उप जिलाधिकारी से पहले वाले फार्मेट को मान्य करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में हर्ष रावत, नंदनी, नरगिस, आसमां, सुनीता, प्रमिला, दीपिका, संयोगिता आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।