कुरोली में गंभीर और कोठा तारली में अल्पना निर्विरोध प्रधान बनी
पंचायत चुनावों को लेकर जौनसार बावर के लोग काफी सक्रिय है। जौनसार बावर क्षेत्र में लगातार ग्रामीण अपने अपने गांवों में सर्वसम्मति बनाकर प्रधानों का चुनाव कर रहे हैं। कालसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत व ...
साहिया। हमारे संवाददातापंचायत चुनाव को लेकर जौनसार बावर के लोग काफी सक्रिय है। जौनसार बावर क्षेत्र में लगातार ग्रामीण अपने-अपने गांवों में सर्वसम्मति से प्रधानों का चुनाव कर रहे हैं। कालसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुरोली और कोठा तारली के ग्रामीणों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में खुली बैठक बुलाकर प्रधानों का सर्वसम्मति से चुनाव किया है। कुरोली ग्राम पंचायत ने गंभीर राय को और कोठा तारली ग्राम पंचायत ने अल्पना तोमर को अपना प्रधान निर्विरोध निर्वाचित किया है। रविवार को ग्राम पंचायत कुरोली और बोहरी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के भवन में सार्वजनिक बैठक आयोजित की। जिसमें ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रधान चुनने पर जोर दिया। बोहरी और कुरोली गांव में करीब सात सौ की आबादी है। ग्राम पंचायत के लोगों ने दिनभर चली बैठक में दावेदारों से चुनाव के बारे में चर्चा की। उसके बाद सर्वसम्मति से गंभीर राय के नाम पर ग्राम पंचायत में सहमति बनी। ग्राम पंचायत ने गंभीर राय को अपना प्रधान घोषित कर दिया है। गंभीर बीए पास हैं। ग्राम पंचायत के लोगों ने कहा कि शिक्षित युवा को गांव की बागडोर सौंपी गयी है। बैठक में अर्जुनसिंह राय, रणसिंह चौहान, सरदार सिंह, रणवीर सिंह राय, दयाल राय, रविंद्र राय, महेंद्र राय व कपिल राय आदि मौजूद रहे। उधर कालसी ब्लॉक कोठा और तारली गांव के लोगों ने भी सर्वसम्मति से प्रधान निर्वाचित करने के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित की। बैठक में ग्राम प्रधान की दावेदारी कर रहे गांव के लोगों से उनके विचार जाने गये। जिसके बाद गांव के लोगों ने सभी दावेदारों के नाम पर एक एक कर मंथन किया। जिसके बाद सर्वसम्मति से अल्पना तोमर के नाम पर ग्राम पंचायत में सहमति बनी। अल्पना तोमर के नाम पर सभी ने एक राय होकर उसे अपना ग्राम प्रधान घोषित किया है। जिसके बाद प्रधान चुनी गयी अल्पना तोमर ने पूरे गांव के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में दीवानसिंह, प्रेमसिंह, दयाराम तोमर, कलसिंह, वीर सिंह, श्यामसिंह, कुंदनसिंह, जालम सिंह, दलीपसिंह, मातबरसिंह, रतनसिंह, पूरण सिंह प्रतापसिंह, कुंवरसिंह व महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।