बॉर्डर पर पांच पॉजिटिव सहित 41यात्री वापस लौटाये
विकासनगर। पछुवादून पुलिस लगातार बॉर्डर पर लगातार चौकसी बरते हुए है। कोरोना संक्रामित प्रदेशों से आ रहे यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है।...
विकासनगर। हमारे संवाददाता
पछुवादून पुलिस लगातार बॉर्डर पर लगातार चौकसी बरते हुए है। कोरोना संक्रामित प्रदेशों से आ रहे यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है। पछुवादून के दोनों बॉर्डर से पुलिस ने पांच कोरोना पॉजिटिव सहित 41 यात्रियों को वापस लौटाया है। पछुवादून की यूपी सीमा से लगी दर्रारीट बैरियर पर सोमवार को पुलिस ने 14 वाहनों में आये 36 ऐसे लोगों को वापस लौटाया जिनके पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं थी और किसी भी तरह के टेस्ट कराने से इंकार कर दिया। जबकि 150 लोगों का रैपिड टेस्ट कराया गया। जिनमें तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव सहित 38 लोगों को वापस किया गया। वहीं हिमाचल की सीमा से लगी कुल्हाल पुलिस चौकी पर कुल 170 बाहरी प्रदेशों से आये लोगों की टेस्टिंग की गयी। जिनमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें वापस लौटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।