पछुवादून के 175 खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत पछुवादून के 175 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को 1500 से 2000 रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। चकराता,...

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत पछुवादून के 175 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। सभी चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 15 सौ से दो हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। दोनों छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत चकराता ब्लॉक के 48, कालसी ब्लॉक के 49, विकासनगर ब्लॉक के 61, सहसपुर ब्लॉक के 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 15 सौ रुपये बतौर छात्रवृत्ति मिलेगी, जबकि खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्त दी जाएगी। चकराता ब्लॉक की बीईओ बुशरा, कालसी के भुवनेश्वर प्रसाद और सहसपुर के बीईओ कुंदन सिंह ने खिलाड़ियों के चयन के लिए ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक की मेहनत को श्रेय दिया है।
विकासनगर ब्लॉक के क्रीड़ा समन्वयक मोहन प्रसाद मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों ने लगन से ही यह सफलता हासिल हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।