एक किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार
पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 1 किलो चरस के साथ कपिल राणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए टीम को 2500 रुपये का...
पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी उत्तरकाशी ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार दिया है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते सीओ सुरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत क्षेत्र में अवैध नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने और आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने को लेकर पुलिस का नशामुक्त अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत सोमवार को पुरोला थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने छाड़ा गांव को जाने वाले मार्ग के पास से मोरी ब्लॉक के खन्यासणी गांव निवासी कपिल राणा पुत्र प्रहलाद राणा को 1 किलो 248 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चरस का बाजारी कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह चरस को स्वयं तैयार कर मुनाफे के लिए देहरादून में बेचने की फिराक में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।