Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsX-Ray Machine in Banchaura Health Center Unused for 3 Years Due to Technician Absence

तकनीशियन न होने से एक्स-रे मशीन धूल फांक रही

बनचौरा के अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्स-रे मशीन तीन साल से धूल फांक रही है क्योंकि तकनीशियन की नियुक्ति नहीं हुई है। क्षेत्र के मरीजों को निजी केंद्रों में महंगे दामों पर एक्स-रे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 23 Feb 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
तकनीशियन न होने से एक्स-रे मशीन धूल फांक रही

अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में स्थापित एक्स-रे मशीन को तीन साल होने को है, लेकिन तकनीशियन की नियुक्ति न होने के कारण यह धूल फांक रही है। इससे क्षेत्र के मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें मजबूरन निजी केंद्रों में महंगे दामों पर एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि एक्स-रे तकनीशियन की नियुक्ति दो माह पूर्व ही हो चुकी है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि यदि तकनीशियन कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहा है, तो उसकी वेतन रोक दिया जाएगा। वहीं बनचौरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल एक्स-रे तकनीशियन की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो व्यापारी व क्षेत्रवासी स्वास्थ्य केंद्र के एक्स-रे कक्ष के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होना चाहिए और स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र कार्रवाई कर तकनीशियन को कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश देने चाहिए। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें