पुरोला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया विश्व स्काउट दिवस
पुरोला, संवाददाता। बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को विश्व स्काउट दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के रोवर्स और रेंज
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को विश्व स्काउट दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के रोवर्स और रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेंजर प्रभारी डॉ. तबस्सुम जहां और रोवर प्रभारी विनोद कुमार ने प्राचार्य प्रो. एके तिवारी के मार्गदर्शन में किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार और झंडा गीत के साथ हुई। रोवर प्रभारी विनोद कुमार ने स्काउटिंग के संस्थापक रॉबर्ट बेडेन-पावेल के जीवन और उनके सिद्धांतों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि स्काउटिंग युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने और उनमें नेतृत्व कौशल विकसित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। वहीं प्राचार्य प्रो. एके तिवारी ने अपने संबोधन में सभी रोवर्स और रेंजर्स को विश्व स्काउट दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा स्काउटिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम के दौरान, निपुण परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले रोवर्स और रेंजर्स को उनके समर्पण व मेहनत के लिए प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी रोवर्स और रेंजर्स को प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्काउटिंग के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। प्राध्यापकों ने कहा कि यह कार्यक्रम स्काउटिंग के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।