मोरी के फफराला स्कूल में दो माह से नहीं आ रहा पानी
मोरी विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फफराला में पिछले दो महीनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। छात्र-छात्राएं और शिक्षक पानी की कमी से परेशान हैं। भोजन माताएं 2 किलोमीटर दूर फफराला खड्ड से...
मोरी विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फफराला स्कूल में गत दो माह से पेयजल आपूर्ति न होने से छात्र छात्राओं और शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में पानी न आने से मध्याह्न भोजन बनाने के लिए भोजन माताओं को स्कूल से 2 किलोमीटर दूर फफराला खड्ड से पैदल पानी ढोने को मजबूर है। स्कूल में कार्यरत भोजनमाता तिरपेन देवी, कमला देवी ने बताया कि उन्हें भोजन बनाने के लिए दो किलोमीटर दूर फफराला खड्ड से पानी लाने को मजबूर हैं। भोजन माताओं ने बताया किवे प्रातः काल सबसे पहले पानी की व्यवस्था के लिए दूर फफराला खड्ड जाते हैं। सुबह सुबह पैदल 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने के बाद ही भोजन बनाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय फफराला स्कूल के प्राध्यापक वीरपाल ने बताया कि स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं की संख्या 56 है। बच्चे पीने का पानी अपने अपने लिए बोतलों में खुद लाते हैं। भोजन बनाने के लिए भोजन माताएं फफराला खड्ड से पानी ढोने को मजबूर है। इस सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग को अवगत कराया गया है फिर भी पानी नहीं आ रहा है। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना उतरकाशी एवं हिन्दू पर्सनल बोर्ड उत्तरकाशी के जिला अध्यक्ष नितिन नौटियाल ने बताया कि मुख्य बाजार धौंतरी के निवासी दस दिन से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। इस बाबत जल संस्थान के अधिकारियों को बताया भी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि समस्या का निवारण अतिशीघ्र नहीं होता है तो शहरवासियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जल संस्थान के अवर अभियंता अंकित राणा ने बताया कि संज्ञान में नहीं था कि फफराला स्कूल में पानी नहीं आ रहा है। स्कूल में पानी की सप्लाई दी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।