Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीWater Life Mission Inspection of Drinking Water Schemes in Bhatiwadi Block

गांवों में जाकर पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत, अधीक्षण अभियंता विनोद रमोला ने भटवाड़ी विकासखंड में पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से जल आपूर्ति की जानकारी ली और पाया कि हर घर में पर्याप्त जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 22 Nov 2024 03:09 PM
share Share

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत दिवस अधीक्षण अभियंता जल संस्थान नई टिहरी विनोद रमोला ने विकासखंड भटवाड़ी में पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गणेशपुर, नेताला, हीना और अठाली की पेयजल योजनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। रमोला ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम, हर घर नल से जल के तहत दिए गए कनेक्शनों में पेयजल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से बात की। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक घर को पर्याप्त जलापूर्ति हो रही है और हर घर जल पहुंचने से महिलाओं का जीवन सरल और सुगम हो गया है। बताया कि जल जीवन मिशन से कौशल विकास, रोजगार सृजन, समय की बचत, आदि लाभ भी प्राप्त हो रहे है। निरीक्षण के दौरान जल संस्थान उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें