मोरी के प्राथमिक विद्यालय मौताड़ में पेयजल समस्या
मोरी, संवाददाता। विकास खण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मौताड़ में पानी न आने से स्कूली बच्चे परेशा

मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मौताड़ में पानी न आने से स्कूली बच्चे परेशान हैं। मध्याह्न भोजन बनाने के लिए भोजनमाता करीब एक किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोत को पेयजल की व्यवस्था के लिए मजबूर है। वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौताड़ में 10 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं जहां दो अध्यापकों की नियमित नियुक्ति हैं। जिसमें एक अध्यापक एवं एक शिक्षामित्र नियुक्त हैं। लेकिन विद्यालय में पेयजल की कमी के कारण छात्रों और शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के शिक्षक सूरज मणी ने बताया कि विद्यालय में एक साल से पेयजल आपूर्ति प्रभावित चल रही है। विभाग को अवगत कराया गया, फिर भी पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई। बताया कि मध्याह्न भोजन बनाने के लिए मौताड़ प्राकृतिक स्रोत से भोजन माता स्वयं पानी लाने को मजबूर है। जो कि लगभग एक किमी की दूरी पर है। वहीं जल संस्थान के अवर अभियंता अंकित राणा ने बताया कि संज्ञान में मामला नहीं था। पानी को सुचारु चलाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है। विद्यालय में तत्काल पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।