कोट बागी सड़क का कार्य पूर्ण न होने पर ग्रामीण करेंगे आंदोलन
चिन्यालीसौड़। हमारे संवाददाता हमारे संवाददाता चिन्यालीसौड़ से कोट बागी मोटर मार्ग की लंबाई व चौड़ाई घटाने से नाराज जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने...
चिन्यालीसौड़ से कोट बागी मोटर मार्ग की लंबाई और चौड़ाई घटाने से नाराज जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्षा के सम्मुख नाराजगी जताई। वहीं शीघ्र समस्या का निस्तारण न होने पर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
शक्तिपुरम कॉलोनी चिन्यालीसौड़ से कोट बागी सड़क का मुद्दा आये दिन विवादों में बना हुआ है। इस सड़क के मामले में कई बार ग्रामीणों ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम भी किया। लेकिन उसके बाद इस सड़क का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुलीठांग से कोटबागी तक स्वीकृत साढ़े दस किलोमीटर मोटर मार्ग को कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई ने महज दस किलोमीटर में ही सिमटा दिया। जबकि विभाग की ओर इसे पूरा किया जाना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजेन्द्र रावत का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा कोट बागी मोटर मार्ग हेतु 7 मीटर जगह छोड़ी गई है,लेकिन विभाग मात्र 3 मीटर रोड़ का निर्माण कर रहा है, उन्होंने विभाग से सड़क का कार्य पूरा कर डामरी करण को शक्ति पुरम कालोनी के गेट तक करने की मांग की। आक्रोषित स्थानीय लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष से गुहार लगाई है कि कार्यदाई संस्था से लंबाई-चौड़ाई के मानक अनुसार कार्य करवाया जाय। कहा कि यदि शीघ्र ही कार्य पूर्व निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं किया गया तो वह डामरीकरण कार्य को रोककर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
क्या कहते है अधिकारी
पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार डंगवाल ने कहा कि सड़क का कार्य निर्धारित मानक के अनुसार ही कार्य किया जा रहा है। कहा कि जो पांच सौ मीटर का एरिया जीरो प्वाइंट पर शक्तिपुरम कॉलोनी से डामरीकरण के लिए शेष बचा है उसे भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।