फ्री ग्रांट तथा रियायती दर पर देवदार की पीडी न मिलने जताया आक्रोश
राजशाही के समय से ग्रामीणों को मिलने वाली फ्री ग्रान्ट लकड़ी और रियायती देवदार की पीडी नहीं मिलने पर क्षेत्र के लोगों में रोष है। उन्होंने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई और वन विभाग को ज्ञापन दिया। यदि...

राजशाही के समय से ग्रामीणों को उनके हकहकूक के तहत मिलने वाली फ्री ग्रान्ट लकड़ी तथा रियायती दर पर मिलने वाली देवदार की पीडी ग्रामीणों को नहीं मिलने पर लोगों में रोष है। आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को खरादी में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की तथा अपर यमुना वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट को ज्ञापन देकर ग्रामीणों की उक्त मांग को शीघ्र पूरी करने की मांग की। शनिवार को क्षेत्र के लोगों ने अपने हकहकूकों के लेकर एक आवश्यक बैठक खरादी में की, जिसमें निर्णय लिया गया कि वन विभाग द्वारा जनता के हक हकूक एवं पीडी आम काश्तकारों को रियायत दरों पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रभातिया वन अधिकारी को विज्ञापन देकर फ्री ग्रांट एवं पीडी देने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों की इस मांग पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किये जाने पर आने वाली 12 अप्रैल को वन विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन को भी उक्त ज्ञापन की प्रति प्रेषित की गयी है। इस मौके पर संजय सिंह, गोपाल सिंह, जबरसिह, प्रमोद सिंह, सोबेन्द्र सिंह, गाजेन्द्र सिंह, जोगेंद्र सिंह चौहान, खेमराज, शैलेन्द्र सिंह, जनक सिंह, विनोद सिंह, रविंद्र सिंह, श्रीचंद, झाबर लाल, अमित लाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।