सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया
गढ़ बगासू के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया। भाजपा नेता राजेंद्र रांगड़ ने कहा कि सड़क न होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में परेशानी होती है, विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए।...

विकासखंड चिन्यालीसौड़ के गढ़ बगासू खोपच्या पाणी क्षेत्र के ग्रामीणों ने रविवार को दशगी टिपरी से पनियारखाला होते हुए गढ़ बगासू-बदाल्डा गांव तक मोटरमार्ग निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरने पर बैठे भाजपा नेता राजेंद्र रांगड़ ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क न होने के कारण उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक कठिनाई तब होती है जब किसी महिला, बच्चे या बुजुर्ग को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल पहुंचाने में भारी मुश्किलें आती हैं। स्थानीय निवासी सोबत सिंह कलूड़ा ने बताया कि कई वर्षों से इस सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार इस मांग को स्वीकार नहीं करती है, तो ग्रामीणों को अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। धरने में कमल लाल, सोबिंदा लाल, नत्थी लाल, प्रेम लाल, गंभीर लाल, हर्षलाल, प्रीतम लाल, सुनीता देवी, मीना देवी, माणीका देवी, गुदड़ी लाल, आनंदू लाल, गोपी कलूड़ा, दिनेश लाल, बलबीर आदि बैठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।