जोगत कोट गांव में ग्रामीणों की भूख हड़ताल जारी
चिन्यालीसौड़ के जोगत कोट गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। शूरवीर सिंह की तबीयत बिगड़ने के बावजूद हड़ताल जारी है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने समर्थन...
चिन्यालीसौड़ के जोगत कोट गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों की भूख हड़ताल और धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। सामाजिक कार्यकर्ता कुलबीर कंडियाल ने बताया कि बीते बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठे शूरवीर सिंह की तबीयत शुगर लेवल डाउन होने से बिगड़ गई थी। फिर भी उनकी भूख हड़ताल जारी है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण भी अपना समर्थन देने पहुंचे थे। बिजल्वाण ने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा सड़क निर्माण की डीपीआर शासन में पहुंचाई गई है, अब शासन से ही स्वीकृति मिलनी है। भूख हड़ताल पर महावीर सिंह कैन्तुरा, जबर सिंह कैन्तुरा, भगवान सिंह कैन्तुरा, कोमल सिंह रावत, शूरवीर सिंह रावत आदि बैठे हैं। जबकि समर्थन में कुलबीर कंडियाल, कृपाल कडियाल, खेम सिंह नेगी, सूरत सिंह नेगी, सुमित चौहान, विजयपाल चौहान आदि कई ग्रामीण धरना स्थल पर बैठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।