Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीUttarkashi Traders Protest Against Illegal Encroachment Removal Demand Support

फुटपाथ से दुकानें हटाने से रोजी रोटी का संकट गहराया

उत्तरकाशी में स्थानीय व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि पिछले 50 वर्षों से फुटपाथ पर बैठकर वे अपना रोजगार चला रहे थे, लेकिन प्रशासन ने बिना नोटिस उनके सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 22 Nov 2024 04:20 PM
share Share

उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में विगत दिवस प्रशासन और पालिका टीम द्वारा सड़क किनारे से हटाए गए अतिक्रमण के बाद स्थानीय कारोबारियों ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रभावित लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में डीएम को ज्ञापन देते हुए स्थानीय व्यवसायियों ने कहा कि वे पिछले 50 वर्षों से फुटपाथ में बैठकर अपना रोजगार चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। बताया कि फुटपाथ में दुकानें लगाने के एवज में नगर पालिका परिषद को 30 रुपये प्रतिदिन किराया भी देते हैं। बावजूद प्रशासन और पालिका द्वारा बिना नोटिस दिए गैर कानूनी तरीके से उनका सामान हटा दिया गया है। उन्होंने इस कार्रवाई को सौंतेला व्यवहार बताया। जबकि उत्तरकाशी मेन बाजार, काली कमली बाजार में दुकानदारों द्वारा काफी अतिक्रमण किया गया है, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि फुटपाथ को तोड़-फोड़ करके उनका रोजगार का साधन खत्म कर दिया गया है। अब उनके सामने भूखमरी की समस्या पैदा हो रही है। ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार, मनोज कुमार, सुरेश सिंह, रजनी, तारा, सावित्री, खुशनुमा, नीरज कुमार, राशिद, मौ. जाहिद, सोनम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें