Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsUttarkashi Prepares for Bada Hat Ku Tholu Fair Traffic Changes and Safety Measures Announced

माघ मेले में डायवर्ट रहेगा उत्तरकाशी शहर का यातायात

माघ मेले के दौरान डायवर्ट रहेगा उत्तरकाशी का यातायात, सुरक्षा की दृष्टि पुलिस ने किया मेला स्थल का निरीक्षणमाघ मेले के दौरान डायवर्ट रहेगा उत्तरकाशी क

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 11 Jan 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on

उत्तरकाशी में 14 जनवरी से शुरू होने वाले पौराणिक धार्मिक और सांस्कृतिक विकास मेले (बाडाहाट कू थौलू) को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेले के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली जाएगी और वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शनिवार को पुलिस और सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला पंचायत के कनिष्ठ अभियंता और वेंडरों को सुरक्षा संबंधी त्रुटियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही, मेले में लगने वाले झूला, चरखी और अन्य स्टॉल संचालकों को सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने मेला क्षेत्र में मुख्य स्थानों और दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बाहर से आने वाले दुकानदारों, ठेकेदारों और श्रमिकों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य, मेले के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

ये रहेगा यातायात और पार्किंग का रूट प्लान

मेले में पुलिस ने धरासू की ओर से आने वाले वाहनों को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया है। इस रूट से माघ मेला उत्तरकाशी आने वाले लोग अपने वाहनों को जोशियाड़ा ट्रक यूनियन स्थित पार्किंग में पार्क कर नजदीकी रास्तों से पैदल आवागमन करेंगे। ▪- भटवाडी, गंगोरी की ओर से आने वाले वाहनों को तेखला बाईपास से होते हुए इंद्रावती पार्किंग जोशियाड़ा में पार्क किया जाएगा। भटवाड़ी टैक्सी यूनियन के वाहनों को टैक्सी यूनियन तक आने की अनुमति रहेगी। किशनपुर, मानपुर की ओर से आने वाले वाहन इंद्रावती पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे। इसी तरह साल्ड ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा दरबार बैण्ड पार्किंग में रखी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें