यात्रा को लेकर पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया
उत्तरकाशी पुलिस ने चारधाम यात्रा के सरल, सुगम एवं सुरक्षित संचालन के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई...

चारधाम यात्रा के सरल, सुगम एवं सुरक्षित संचालन को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तैयारियां व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे कर दिये गये हैं। यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को शनिवार को जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में ब्रीफ कर यात्रा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जरूरी दिशा निर्देश दिए। फोर्स को ब्रीफ करते हुये जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ड्यूटियां यात्रा से पूर्व रविवार से ही शुरु हो जायेंगी। सभी को अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ-साथ स्मार्ट तरीके से सम्पादित करना बेहद जरुरी है। श्रद्धालुओं को सरल यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है, किसी भी बैरियर प्वाईंट पर श्रद्धालुओं को अनावश्यक तौर पर न रोका जाए। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर निर्धारित संख्या मे घोडे-खच्चर व डण्डी-कण्डी के रोटेशन तथा वन वे सिस्टम प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा। दोबाटा तथा हीना पंजीकरण केन्द्रों पर सभी कर्मियों को चुस्त रहकर ड्यूटी करने तथा श्रद्धालुओं के पंजीकरण, मेडिकल आदि की प्रक्रिया को कम-से कम समय में पूरा करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा ने जवानों को ब्रीफ करते हुये सभी को साफ-सुथरी वर्दी, अच्छा टर्न आउट रखने के साथ- साथ यात्रियों के विनम्र एवं मृदु व्यवहार रखने की हिदायत दी। ब्रीफिंग के दौरान उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक सुशील रावत थे।
....
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
गत वर्ष की यात्रा से सबक लेते हुये इस बार अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है, सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा रुट को 02 सुपर जोन, 7 जोन, 26 सैक्टर मे विभक्त किया गया है, जिनमें अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों सहित पुलिस, पीएसी, फायर, एसडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी के करीब 850 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।