Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीUttarkashi Administration Launches Campaign to Remove Illegal Encroachments

उत्तरकाशी में नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण

उत्तरकाशी में प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान में माल रोड, बस अड्डा, हनुमान चौक और भैरव चौक से अतिक्रमण हटाए गए। नायब तहसीलदार और पालिका की टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 21 Nov 2024 05:24 PM
share Share

उत्तरकाशी में नगर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका टीम ने अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को पालिका और प्रशासन की टीम ने माल रोड, बस अड्डा, हनुमान चौक, भैरव चौक में अवैध अतिक्रमण हटाया। इससे पूरे दिन अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। गुरुवार को एसडीएम भटवाड़ी मुकेश रमोला के निर्देश पर नायब तहसीलदार जयेन्द्र सिंह चौहान, राजस्व उप निरीक्षक अरविंद पंवार व नगर पलिका की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। अभियान नगर क्षेत्र के तांबाखाणी सुरंग से शुरू हुआ। जहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने अधैव खोखे, रेहडी ठेली को हटाया गया। इसके बाद पालिका की टीम बस अड्डा से माल रोड होते हुए हनुमान चौक और रामलीला मैदान होते हुए विश्वनाथ और भैरव चौक पहुंची। जहां पालिका की टीम ने सड़क के किनारे नालियों के ऊपर और उससे बाहर बने अवैध खोखो, रेहडी, ठेलियों और कच्चे-पक्के निर्माण को ध्वस्त किया। टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर सजाये सामान को जब्त कर लिया और आगे ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चौहान, पालिका ईओ शालिनी, जितेन्द्र गुसाईं, एसआई विनोद, सहित पालिका के कर्मचारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें