Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsUttarakhand Transport Bus Accident Near Sunkund 3 Seriously Injured

परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त,तीन गंभीर घायल

- मोरी के जखोल से देहरादून जा रही थी, परिवहन निगम की बस ेमोरी के जखोल से देहरादून जा रही थी, परिवहन निगम की बस े मोरी संवाददाता, मोरी जखोल से देहरादून

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 15 Jan 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on

मोरी जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सुनकुंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 30 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी मोरी से हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया है। वहीं 27 लोग सामान्य घायल हुए हैं। बुधवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मोरी ब्लॉक के जखोल स्टेशन से सुबह देहरादून के लिए निकली थी। बस दो किलोमीटर आगे सुनकुंडी तक का सफर तय कर पाई की अचानक अनियत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। जिसमें 50 वर्षीय सुरत सिंह रावत पुत्र महिपाल सिंह, निवासी जखोल, 27 वर्षीय संजय पुत्र रत्ता लाल निवासी जखोल तथा ‌45 वर्षीय सुरतानू लाल पुत्र कटानू लाल निवासी जखोल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि अन्य लोगों को समान्य चोटें लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर बस पलटी, उस जगह खेतों में कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने भवन निर्माण के लिए प्लान तय किया था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को वाहर निकाला और 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को देहरादून रेफर किया है। वहीं बस हादसे की सूचना मिलते ही पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचे और घायलों का हालचाला जाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी के प्रभारी डाक्टर नितेश रावत ने बताया कि घायलों को दून अस्पताल देहरादून और उप चिकित्साल्य पुरोला भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें