डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने की समस्याओं के निस्तारण की मांग
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने और 2018 बैच के सदस्यों को 10 साल की सेवा पर पहले एसीपी का लाभ देने की मांग की। संगठन की बैठक में अन्य मुद्दों जैसे पीएमजीएसवाई कार्यों में...
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने, वर्ष 2018 बैच के सदस्यों को 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर अन्य की भांति प्रथम एसीपी का लाभ दिए जाने की मांग की है। गुरुवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन के अध्यक्ष प्रवीन राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों ने पीएमजीएसवाई के कार्यों में लोनिवि को कार्यदायी संस्था बनाने, पीएमजीएसवाई के द्वारा किए गए कार्यों को पांच वर्ष बाद अनुरक्षण के लिए लोनिवि को हस्तगत करने, कनिष्ठ अभियन्ताओं को ग्रेड पे-4600 का लाभ 2006 से किए जाने, पदोन्नति के अवसर कम होने के कारण सहायक अभियन्ता से ऊपर के पदों के लिए अलग से सैफरेट गैलरी बनाने, लोनिवि के अन्तर्गत मार्गों के अनुरक्षण के लिए बेलदार सहित मेट की भर्ती करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनके निस्तारण की मांग की।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष आरसी शर्मा, प्रांतीय महामंत्री सीडी सैनी एवं गढ़वाल महामंत्री सरीन कुमार एवं उत्तरकाशी महासंघ सचिव सत्यपाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।