Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsUttarakhand Cabinet Minister Launches Residential School for Girls and Honors Top Students

चिन्यालीसौड़ में कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन का शिलान्यास

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बालिका इंटर कॉलेज में छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लिया। उन्होंने 330 लाख रुपये की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 27 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
चिन्यालीसौड़ में कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन का शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को बालिका इंटर कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में आयोजित छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत 330.00 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास भवन का शिलान्यास किया। साथ ही बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है, जिसने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सबसे पहले घोषित किया। इस वर्ष परीक्षा में 40 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जो राज्य की सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कक्षा 6 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को प्रतिमाह 600 रुपये की छात्रवृत्ति तथा उच्च कक्षाओं में प्रत्येक वर्ष 100-100 रुपये की वृद्धि करते हुए कक्षा 12वीं तक 1200 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

सरकार कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क कॉपियां उपलब्ध कराएगी, जिससे लगभग 12 लाख छात्र लाभान्वित होंगे। प्रत्येक ब्लॉक के 10 टॉपर्स को राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा। सभी स्कूलों में कम्प्यूटर, वर्चुअल क्लास तथा स्मार्ट क्लास की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। 1200 विद्यालयों में खेल सामग्री वितरित की जाएगी तथा जर्जर विद्यालय भवनों के सुधार हेतु 50 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने मेधावी छात्रा हिमानी पंवार, उत्सव रावत, आँचल आदि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने नागराजा मंदिर, चिन्यालीसौड़ में 'मन की बात' कार्यक्रम में भी सहभागिता की। इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, दर्जा राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल, राष्ट्रीय मंत्री डॉ.स्वराज विद्वान, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें