बड़ेथी-बनचौरा सड़क सुधार की मांग
बड़ेथी-बनचौरा-भद्रीगाड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर 18 पर स्थित कैंथोगी खाल में कचडुदेबता मंदिर के आगे गधेरे के स्कबर के पास सड़क की हालत जर्जर है। सड़क पर

बड़ेथी-बनचौरा-भद्रीगाड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर 18 पर स्थित कैंथोगी खाल में कचडुदेबता मंदिर के आगे गदेरे के स्कबर के पास सड़क की हालत जर्जर है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभरने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने शनिवार को संबंधित विभाग से सड़क सुधार की मांग की। स्थानीय निवासी कुशपेंद्र महर, केदार सिंह रावत ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को कई बार दूरभाष के माध्यम से सड़क की स्थिति में सुधार की सूचना दी, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। विभाग की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों में भारी आक्रोश है। वाहन चालक मदन लाल और सूरबीर लाल ने बताया कि इस स्थान पर यदि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।