कोरोना वायरस के पहाड़ में चढ़ाने पर मचा हड़कंप

- बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से गांव आ रहे हैं प्रवासियों को देख डर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 10 May 2020 10:29 PM
share Share

जिले में शुरू से ही कोरोना कोई मामला नहीं आया था। जिससे ग्रीन जोन में शामिल इस जिले के लोगों ने लॉकडाउन में छूट मिलने पर अपनी दिनचर्या शुरू कर दी थी। शनिवार रात को डुंडा ब्लॉक में गुजरात से आए एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया।चार मई के बाद जिले के विभिन्न गांव में बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं। जिन्हें गांव में क्वारंटाइन किया जा रहा है। लेकिन क्वारंटाइन में थोड़ी सी भी लापरवाही गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अभी तक एक भी मामला कोरोना संक्रमण का नहीं आया था। लेकिन, गुजरात से आये डुंडा ब्लॉक के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब यहां के लोगों को भी चिंता सताने लगी है। बाहरी राज्यों से जिस तरह प्रत्येक दिन प्रवासी गांव आ रहे हैं, अगर इन्हें सही से क्वारंटाइन नहीं किया गया और कड़ाई से क्वारंटाइन का पालन नहीं कराया गया तो, अन्य लोगों के संक्रमित होने का खतरा भी पैदा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार जिले की यमुनाघाटी क्षेत्र के नौगांव, पुरोला व मोरी ब्लॉक में अब तक 653 प्रवासी बाहर से आये हैं। जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटाइन किया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से यह भी शिकायत आ रही है कि क्वारंटाइन किये गए कुछ लोग क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे ग्रामीण भी परेशान हैं। शनिवार को पुरोला से भी इसी तरह की शिकायत मिली थी। जिले में कोरोना का मामला सामने आने से अब लोग और भी सतर्क होने लगे हैं। और प्रशासन से मांग कर रहे है कि बाहर से आने वालों से क्वारंटाइन जा कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें