बकरोला के निधन पर जताया शोक
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जगदीश बकरोला के निधन पर स्थानीय लोक कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जगदीश बकरोला के निधन पर स्थानीय लोक कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को संवेदना समूह के कलाकारों ने एक शोक सभा आयोजित की। जिसमें सभी कलाकारों ने वरिष्ठ लोक गायक जगदीश बकरोला के लोक साहित्य और लोक कला के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संवेदना समूह के अध्यक्ष जयप्रकाश राणा, अजय नौटियाल, कन्हैया सेमवाल, जयप्रकाश नौटियाल, मनवीर सिंह रावत, गोविंद बिष्ट संजय पंवार, विपिन नेगी, डॉ. अजीत कुमार, दीप्ति चौहान, सुबोध गुसाईं, रोशन पंवार, आलोक रावत, प्राची रानी उनियाल, नंदिनी पयाल, मानसी रावत साक्षी प्रियांशु आदि कलाकार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।