भारत-चीन युद्ध के शहीद रायचंद की मूर्ति का अनावरण
बगासू गांव में शहीद पायनीर रायचन्द असवाल को 61 साल बाद सम्मान मिला। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने उनकी मूर्ति का अनावरण किया। स्थानीय लोगों ने उनकी शहादत पर गोष्ठी आयोजित की और...
बगासू गांव के शहीद पायनीर रायचन्द असवाल को 61 वर्ष बाद मिले सम्मान के बाद गुरुवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी और खंड विकास अधिकारी नौगांव ने उनकी मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। 18 साल की उम्र में शहादत देने वाले पायनीर रायचन्द असवाल को स्थानीय लोगों ने याद करते हुए उनकी शहादत पर गोष्ठी आयोजित की। 61 वर्ष बाद मिले सम्मान पर लोक नृत्य किया और नौनिहालों द्वारा तिरंगे संग प्लैग मार्च निकालकर उन्हें याद किया गया। शहीद की भतीजी कुलवंती रावत ने उन पर आधारित कविता को सुनकर कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। शहीद के भतीजे शैलेन्द्र असवाल ने बताया कि 1962 के भारत-चीन युद्ध में नेफा सेक्टर पर भारत के जवानों ने वीरता के साथ सैकड़ों चीनी सैनिको को मार गिराया था। भारत की तरफ से भी जवान शहीद हुए थे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जयेश बुटोला, बीडीओ दिनेश जोशी, नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह असवाल, रविन्द्र सिंह रावत, किसान मोर्चा के गढ़वाल संयोजक विजय सिंह रावत, पूर्व सैनिक विजय सिंह असवाल, रविन्द्र सिंह रावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आनंदी राणा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अमिता परमार, मीना रावत, धीरेंद्र सिंह, रविन्द्र असवाल, चैन सिंह बर्तवाल, जसपाल सिंह, आरएस असवाल, बिजला देई, गजेंद्र असवाल, शैलेंद्र असवाल, संदीप असवाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।