Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsTraining Program Empowers SC Beneficiaries in Sarnol Village with Ringal Craft Skills

बड़कोट के सरनौल गांव में रिंगाल का प्रशिक्षण दिया

उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा सरनौल गांव में अनुसूचित जाति के 20 लाभार्थियों को रिंगाल का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण चार महीने तक चला और इसमें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 7 March 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
बड़कोट के सरनौल गांव में रिंगाल का प्रशिक्षण दिया

जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरनौल गांव में उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम उत्तरकाशी द्वारा कार्यदायी संस्था अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के तत्वावधान में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को रिंगाल का प्रशिक्षण दिया गया। चार महीने तक चला यह प्रशिक्षण विधिवत संपन्न हो गया है। इस दौरान अनुसूचित जाति के 20 लाभार्थियों को पूर्व वन पंचायत अध्यक्ष सुशीला देवी और महिला मंगल दल की सक्रिय महिला सोवेन्द्री देवी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव राजेंद्र सेमवाल शास्त्री का कहना है कि पूर्व में तीन वर्ष पूर्व नौगांव ब्लॉक के हलना गांव में संस्था के द्वारा रिंगाल प्रशिक्षण करवाया गया था, जिससे वर्तमान में हलना गांव के लगभग 80 प्रतिशत लोग रिंगाल के उत्पादों से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। जिला समन्वयक ममलेश सेमवाल ने बताया कि रिंगाल से बने उत्पादों को घिल्टा, डस्टबिन, गुलदस्ता, सामान रखने के लिए टोकरियां सहित विभिन्न सजावटी सामग्री आदि के रूप में उपयोग किया जाता है।

इस अवसर पर अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, ममलेश सेमवाल, सुशीला देवी, सोवेंद्री देवी एवं योजना लाभार्थी विवेक दास, जगदीश चंद, अंकित कुमार, पंकज कुमार, अनवीर दास, सुनवीर दास, दीपेंद्र दास, अमित कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें