Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsTraining Conducted for Personnel Involved in Local Body Elections

कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर मतदान प्रक्रिया बताई

उत्तरकाशी, संवाददाता। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न कराने को नियुक्त कार्मिकों को सोमवार को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 13 Jan 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on

निकाय चुनाव संपन्न कराने को नियुक्त कार्मिकों को सोमवार को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को मतदान एवं चुनाव से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के साथ ही आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के नगर निकायों के चुनाव के लिए नियुक्त किए गए 104 पीठासीन अधिकारियों तथा 104 मतदान अधिकारी-प्रथम के साथ ही जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी मतदान प्रक्रिया से संबंधित सैद्धान्तिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ एसएल सेमवाल ने समस्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है, लिहाजा सभी कार्मिकों को नियमों और प्रक्रियाओं की भली भांति जानकारी प्राप्त करें।

अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी। दो सत्रों में संचालित इस प्रशिक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) शैलेंद्र अमोली तथा केपीएस भंडारी द्वारा मतदान एवं चुनाव से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों के मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए पोस्टल बैलेट जारी करने के आवेदन के प्रपत्र को भरकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, रंगनाथ पाण्डेय, रविन्द्र पुंडीर, जिला अर्थ संख्याकीय अधिकारी चेतना अरोड़ा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें