Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsTraffic Solutions for Pilgrims at Gangotri and Yamunotri Temples Mobile Police Deployment

यात्रा रूट पर चीता पुलिस दिलाएगी जाम से छुटकारा

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस वर्ष जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट की पहल पर पुलिस प्रशासन ने 10 मोटर साइकिलों के साथ पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 27 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
यात्रा रूट पर चीता पुलिस दिलाएगी जाम से छुटकारा

गंगोत्री, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस वर्ष जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। यदि कहीं पर जाम की स्थिति बनती है तो चीता मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंचकर समस्या का हल करेगी। डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट की पहल पर पुलिस प्रशासन ने शनिवार को गंगोत्री एवं यमुनोत्री रूट पर विभिन्न सेक्टरों के लिए 10 मोटर साइकिल सहित पुलिस जवानों को रवाना किया। जो गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग के दुर्घटना प्रभावी तथा संकरे मार्गों पर लगातार गश्त करेंगी। चारधाम यात्रा के प्रथम पड़ाव यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में यात्रा के दौरान हर वर्ष तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ती है। लेकिन इस वर्ष इस समस्या के निदान के लिए डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट की मुहिम रंग लायेगी। डीएम डा. बिष्ट ने पुलिस विभाग को 12.50 लाख से धनराशी जारी की थी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने मोबाइल चीता पुलिस की तैनाती कर उनके आवागमन के लिए 10 मोटर साइकिल क्रय की। जिन्हें शनिवार को डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट व एसपी सरिता डोबाल ने हरी झंडी दिखाकर धामों के लिए रवाना किया। इस मौके पर एसपी डोबाल ने बताया कि चीता मोबाइल पुलिस यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाने काफी मददगार साबित होंगी। बताया कि टीमें दुर्घटना प्रभावी संकरे मार्ग गंगनानी से डबरानी, डबरानी से सुक्की, झाला से हर्षिल, धराली से भैरों , सिलक्यारा से राड़ी टॉप, राड़ी टॉप से औरछा, बडकोट- दोबाटा, पालीगाड़ से स्यानाचट्टी, स्याना से रानाचट्टी, रानाचट्टी से हनुमान चट्टी तथा हनुमान चट्टी से जानकीचट्टी, खरसाली तक लगातार गस्त करती रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें