पुरोला में मां भीमाकाली देवी के दर्शन को उमड़ी भीड़
पुरोला, संवाददाता। रंवाई घाटी के पुरोला रामा सिराईं के बिचला मठ गांव में क्षेत्र की आराध्य माता भीमाकाली देवी का मरोज त्योहार के बाद पारम्परिक रूप में
रंवाई घाटी के पुरोला रामा सिराईं के बिचला मठ गांव में क्षेत्र की आराध्य माता भीमाकाली देवी का मरोज त्योहार के बाद पारम्परिक रूप में आयोजित होने वाले मेले को बुधवार को धूमधाम से आयोजन किया गया। ध्याणं-रैणी मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर ग्रामीणों ने स्थानीय लोक कलाकारों और पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ स्थानीय गीतों का लुत्फ उठाया। गांव की विवाहित लड़कियों ने सामूहिक रूप से माता भीमाकाली देवी को सोने का छत्तर भेंट कर अपने मायके और ससुराल पक्ष की सुख शान्ति व समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी। रामा सिराईं पट्टी के बिचला मठ, समादि मठ और उपला मठ आदि गांवों की आराध्य माता भीमाकाली देवी का दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन बुधवार को ध्याण-रैण मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन बिचला मठ गांव स्थित थान में हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।